Rhyming Talks

Sad Love Letter In Hindi

Sad Love Letter In Hindi: यहां पर मैं अपने जीवन से जुड़े उन कीमती पलों को जिन्होंने मुझे कभी हँसाया तो कभी रुलाया है छोटे-छोटे पैराग्राफ या यूं कहिए कि letter के माध्यम से प्रदर्शित करने का प्रयास करूंगा। आशा करता हूं कि शब्दों के रूप में अंकित इन मूल्यवान लम्हों को आप अपने आप में महसूस करेंगे। ये यात्रा अनवरत चलती रहेगी, इसलिए बने रहिएगा।

Sad Love Letter In Hindi: Here I will try to display those precious moments related to my life which sometimes made me laugh and sometimes cry through small paragraphs or say letters. I hope that you will feel these valuable moments written in the form of words. This journey will be in continuous motion, so stay tuned.

अहसासों की उम्दगी

क्या कहूँ, जब से तुमने मुझ पर अपना मूल्यवान समय निवेश किया है, मैं तुम पर पूर्ण रूप से समर्पित हो गया हूॅं। तुम्हारा हॅंसने का अन्दाज़ और तुम्हारे जिस्म की ख़ुशबू से मेरी साँसें सजग रहती हैं, मानो प्रकृति ने मुझ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर किया हो।

हालॉंकि, तुमसे मिलने से पहले मैं अधूरा था, पर तुम्हारी उपस्थिति ने मुझे भरा-पूरा कर दिया। तुम्हें खोने का दर्द हर वक्त सताए जाता है। मेरे जीवन को नया आकाश और नई उड़ान मिली है, और मैं इस मामले में खुद को भाग्यशाली मानता हूँ कि ये सब तुम्हारे कारण संभव हो पाया है।

emotional thoughts

तुम जिस ढंग से बातों में चीनी शहद या गुड़ जो भी समझो का उपयोग करती हो ना उससे मेरे past की सारी कड़वाहटें नेस्तनाबूद हो जाती हैं। पक्का तुमने मिठास की खेती कर रखी है जो बालियॉं तोड़ तोड़कर मेरे कसैले अनुभवों पर माधुर्य दे जाती हो। तुम्हारी आँखों में जो चमक है ना वो मेरा मार्गदर्शन करती है।

यदि पर्दा न डालूँ तो वास्तिवकता ये है कि तुमने मेरे जीवन को एक सैरगाह बना दिया है, जहां हर कदम पर ख़ुशियाँ पलकें बिछाए मिलती हैं। हर पल तुम्हारी ओट में बिताना मेरे लिए स्वर्ग से श्रेयस्कर और सुखद है।

तुम्हारे अंदर एक सुंदर रहस्य छिपा हुआ है, जिसे सुलझाने में हरसंभव व्यस्त रहता हूॅं। इसे भी मेरा काम ही समझो। तुम्हारे पहलू में गुज़ारा प्रत्येक लम्हा मुझ पर आधिपत्य स्थापित किए हुए है, और चाहता हूँ कि ये अधिकार कभी नष्ट ना हो अन्यथा अराजकता फैल जाएगी।

In fact, तुम्हारा साथ मेरे लिए संतुष्टि का प्रतीक है। तुम्हारी कही हर बात, हर लहजे को मैंने ध्यानपूर्वक संगठित किया है, ताकि ये अमूल्य धरोहर जन्मों तक मेरा भरण पोषण करती रहे।

प्यार मेरे लिए अकल्पनीय था, किंतु परमेश्वर ने इसे तुम्हारे रूप में पेश कर मुझे भविष्य की उज्जवलता दिखाई। हाथ जोड़कर विनति करता हूँ इस रोशनी को मॉंद करने का प्रयास कभी ना करना और मैं भी अपनी ओर से तुम्हें इस विषय पर आश्वस्त करता हूॅं कि भले ही मर जाऊं पर इसे अंधियारे में तब्दील कभी ना होने दूॅंगा‌। तुमसे मिलने के बाद ही तो मैं नए अहसासों की उम्दगी में खोया हूँ। तुम्हारी छुअन ने मेरे कोने-कोने को आनंदित किया है, मालिक से निवेदन है कि ये आनंद सदैव जीवंत रहे। इससे हितकर और क्या मेरे लिए…

तुम्हारा अपना

राज सरगम

Sad Love Letter In Hindi | देर हो जायेगी

Best love letter

“कोई तो बात है तुम में जो चंद दिनों की आभासी मुलाक़ात मुझे खूबसूरत एहसास दे गई। पर इन उम्दा क्षणों को मेरी झोली में डालकर तुम ना जाने कहां खो गए? ये मलाल मुझे सुबह-शाम, रात-दिन दीमक की तरह काटे जाता है। दोस्ती और प्यार के भी कुछ क़ायदे कानून होते हैं जिनका हमें अनुसरण करना होता है, पर मानो तुम तो सरेआम धज्जियां उड़ाकर चले गए।

इस बेनाम रिश्ते को अपना क़र्ज़ और फर्ज़ मानते हुए शीघ्र लौट आओ। सुनसान राह पर मैं तुम्हारी प्रतीक्षा में खड़ा रहूंगा। देखो, निराश ना करना, वर्ना ये राह मेरे आंसुओं से जलमग्न हो जाएगी। इसकी तेज़ धारा में कहीं मैं बह ना जाऊं। उस स्थिति में तुम भी खुद को संभाल नहीं पाओगे। इस दिल की कलम से लिखे हुए भीगे पन्ने को समय रहते पढ़ लेना। बाद में देर हो जायेगी।”

तुम्हारा अपना

राज सरगम

Breakup Sad Love Letter In Hindi

Romantic Love Letter Hindi | विनती

Hindi letter for boyfriend

“सुनो! मैंने अक्सर देखा है जब तुम्हारा मन करे text का जवाब देती हो न करे तो पढ़ने के बावजूद भी अनदेखा कर अनाथ बना देती हो। और जब तुम मुझे msg भेजती हो तो तुम्हें कभी भी बेरूखी का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि मैंने नज़र अंदाज़ करने का हुनर कभी सीखा ही नहीं। जानता हूं तुम मेरी इस प्रकृति से भली भांति परिचित हो।

सच कहूं तो मैं तुम जैसा व्यवहार कर ही नहीं सकता हूं। चलो छोड़ो, हमारी नोंक झोंक एक तरफ और दोस्ती दूसरी तरफ, इसी का तो part है ये। इसी ने हमारे बीच की मधुरता को सुरक्षित रखा है। तुम्हारी ignorance के बावजूद भी मुझे तुम बहुत प्रिय हो। तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार। बस, दोस्ती के इस साम्राज्य की उत्तराधिकारी हमेशा बनकर रहना, यही विनती!”

तुम्हारा अपना

राज सरगम

Best Life Shayari

Love Quotes

Emotional Sad Love Letter In Hindi For Her | Stone Problem

पहला लव लेटर images

याद है तुम्हें? तुमने एक दिन मुझे WhatsApp पर text भेजा था। ठीक से याद नहीं, पर अंदाज़न उस वक्त शाम के छः बजे होंगे और मैंने आम दिनों की तरह तुमसे ख़ैर ख़बर पूछी थी। और तुमने कहा था, “मैं इस समय अस्पताल में admit हूॅं। साथ में एक तस्वीर भेजी थी जिसमें तुम्हारे हाथ में ग्लूकोज़ चढ़ाने वाली needle भी लगी हुई थी। I don’t know उसे क्या कहते हैं?”

मैं picture देखकर हक्का-बक्का रह गया था क्योंकि तुमसे गहरा connection जो ठहरा! फिर मैंने पूछा था कि क्या हुआ है तुम्हें? और वो भी अचानक से… अभी कल तक तो तुम बिल्कुल ठीक थीं। क्या हम इस वक्त फोन पर बात कर सकते हैं? ताकि मामले को अच्छे से समझ पाऊं।

तुमने बोला था, कर लो। फिर हम दोनों फोन पर;

मैं- “क्या हुआ?”

तुम- “तुम्हारी तरह!”

मैं- “मतलब? मैं समझा नहीं?”

तुम- “पत्थरी।”(मुझे ये समस्या करीब दो साल पहले हुई थी)

मैं- “ये सब एकदम से?”

तुम- “हम दोनों में बहुत सारी चीज़ें कॉमन हैं तभी तो ऊपरवाले ने हमें मिलवाया है।”

मैं- “सच?”

तुम- “मुच! Suddenly पेट में तेज़ चुभन feel हुई। सोचा, सहन कर लूॅंगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। फिर घरवाले मुझे यहॉं ले आए और check-up के बाद हलकट पत्थरी निकल आई।” और रोने लग गईं।

मैं- “इसमें रोने वाली कौन सी बात है तुम ना पागल हो। चुप हो जाओ वर्ना दो थप्पड़ जड़ दूॅंगा! मुझे जब stone problem हुई थी मैं रोया क्या?”

तुम- “(अपने ऑंसुओं पर धीरे-धीरे काबू पाते हुए।) दिल खोलकर मार लो। कम से कम तुम्हें छूने का बहाना तो मिलेगा। तुम्हारे जितनी सहनशक्ति नहीं है मुझमें।”

मैं- “अच्छा, अब बताओ क्यों रो रही थीं?”

तुम- “मेरे साथ यहॉं कोई नहीं है, इसलिए।”

मैं- “मैं हूॅं ना! मेरे होते हुए तुम कभी अकेली नहीं पड़ पाओगी।”

तुम- “तुम ही हो। पर मुझे तुम्हें इस वक्त सामने देखना था ना कि Mr. India जैसा invisible भेष।”

 मैं- “चिंता ना करो मिल लेंगे बहुत जल्द। बाकी परिवार वाले कहॉं चले गए? कोई तो रह लेता तुम्हारे साथ।”

तुम- “तुम्हें पता है ना कोरोना की दूसरी लहर दोबारा आ गई है इस कारण डॉक्टर ने उन्हें यहॉं रहने से मना कर दिया। अभी नये cases एक बार फिर notice किए जा रहे हैं।”

मैं- “हॉं, यार! कोई बात नहीं अगर तुम चाहो तो मैं तुमसे रात भर बात करता रहूॅंगा। बोलो, मंज़ूर है?”

तुम- “अच्छा सुनो। डॉक्टर आ रहे हैं बाद मैं करती हूॅं।”

मैं- “कुछ कहना है…”

तुम- “हम्म!”

मैं- “आई लव यू!”

तुम- हाय! ये मुझे क्या मिल गया!”

मैं- “हैरान हो गईं?”

तुम- “कैसे ना होऊंगी। मेरे साथ ऐसा आम दिनों में कहॉं होता है। ठीक है बाबू, अभी रखती हूॅं। बहुत कुछ कहना है उत्तर में।” और तुमने फोन काट दिया था मुझे बेचैन और चिंतित छोड़कर।

तुम्हारा अपना

-राज सरगम 

बाकि अगले भाग में…

Promotion और Demotion रिश्तों में भी होते हैं

इसे रिश्ते का पतन ना कहें तो क्या कहें। हमने पहली बार Facebook पर सम्पर्क साधा था और फिर उसके बाद धीरे-धीरे contact number इधर-उधर करके WhatsApp की ओर मुड़ गए थे। मैं समझता हूं कि ये हमारे भीतर बसे भावना रूपी नाले का उत्थान था जो नदी में तब्दील हो गया था। लेकिन कुछ समय से मुझे आभास हो रहा है कि हम दोबारा ऊपरी स्तर से निचले स्तर की ओर गिरते जा रहे हैं।

sad love letter in hindi images

जब आदमी बुलंदी की दहलीज़ पर खड़ा होता है तब वह पीछे हटने के बारे में कतई नहीं सोचता है। संयोगवश ऐसा कुछ घटित हो जाए तो परिणाम स्वरूप टुकड़े-टुकड़े में बिखरने लगता है। तुम्हें लग रहा होगा कि अब ये ‘पतन’ नामक बला क्या है और किधर से आन पड़ी? रुको, पूरी तरह से explain करता हूॅं। बात मेरे जन्मदिन की है। बाकी लोगों की तरह तुमने भी मुझे wish किया। ध्यान से पढ़ो मैंने यहॉं ‘बाकी लोगों की तरह’ लिखा है जबकि तुम special से भी special हो, किंतु उस दिन तुमने मुझे ऐसा महसूस नहीं कराया।

चलो, तुम्हारी सुविधा के लिए थोड़ा और गहराई से समझाता हूॅं। तुमने एक छोटू सा message किया और फिर जिस प्रकार सूरज उगते ही ओस अपना वजूद खो देती है ठीक उसी प्रकार तुम भी अंतर्धान हो गईं। मैं देर शाम तक सोचता रहा, शायद busy हो इसलिए हो ना हो बाद में कॉल ज़रूर करोगी पर ये सोचते-सोचते मैं अपने आप से ही शिकस्त खा गया। जबकि तुम्हें अच्छे से पता है कि ऐसे मौकों पर हम दोनों की आवाज़ किसी भी हालत में सुनते हैं क्योंकि इसके माध्यम से हम एक-दूसरे में positive energy गुज़ारते हैं।

तुम्हें लग रहा होगा कि इतनी छोटी सी बात से भला किसी रिश्ते का पतन कैसे हो सकता है! देखो, तुम्हारी तुम जानो पर मैं छोटे-छोटे लम्हों को अपना जीवन मानता हूॅं। इसलिए मैंने अपने मन के वज़न को हल्का कर लिया। मैं नहीं चाहता कि आगे भी ऐसा हो। ये भी नहीं कह रहा हूं कि सिर्फ तुम्हें ही इस बात का ध्यान रखना है बल्कि हम दोनों को सोचना होगा कि रिश्ते के स्वेटर में रेशे आखिर किस जगह पर उधड़ रहे हैं, हमें उन्हें तन्मयता से जोड़ना होगा। सतर्क रहना सिर्फ किसी पद में ही नहीं बल्कि promotion और demotion रिश्तों में भी होते हैं। यदि सहमत हो तो मेरी ओर से ‘पतन’ शब्द दोबारा कभी नहीं सुनने मिलेगा, वादा रहा। वैसे उम्मीद बेहतरी की कर रहा हूं।

तुम्हारा अपना

-राज सरगम 

खोखले वायदे ना करो

देखो! तुम कहती हो कि मैं हमेशा तुम्हारी होकर रहूंगी, तुम्हारी हर बात मानूंगी। पर कहीं तुम उस हवा के झोंके की तरह बदल तो ना जाओगी जो क्षण मात्र में यहां से वहां का हो जाता है।

मैंने बदलाव को क़रीब से देखा है। यहां हर रचना चेहरा बदलती है। वक्त से परे कुछ भी अकल्पनीय है। इसलिए ऐसे खोखले वायदे ना करो जिनके बिखरने के उपरांत अपनी नज़र में तुम खुद को लज्जित महसूस करने लगो।

true sad love letter in hindi text

सोचो… आज मैं कुछ कहूं मान भी लोगी लेकिन यही साधारण कहना कल तुम्हें तल्ख़ लगे तो फिर? तुम मुझे पत्थर दिल का तमगा देकर फुर्र हो जाओगी, फिर? शायद मुझपर कोई दोष मढ़कर जाओगी, फिर? बेहतर है रिश्तों के रेशे को हल्का कच्चा रखा जाए ताकि कल ऐसा हादसा पेश आने पर मैं खुद को ये मानकर संयत करूं कि चलो यार, धागा कमज़ोर था सो टूट गया। I wish मेरी ये last की लिखी कुछ पंक्तियां सच से रू-ब-रू कभी ना होने पाएं और हमारा प्यार दिन में सूरज, रात में चॉंद की तरह तेज बनाए रखे।
तुम्हारा अपना
-राज सरगम

6 thoughts on “Sad Love Letter In Hindi”

Leave a Comment

क्या आपने किसी से प्यार किया है? अगर हाँ तो ये शायरियाँ आपके लिए हैं बचपन और स्कूली life पर लिखी बेहतरीन शायरियां Deep Lines Shayari Busy Life Shayari दिल को छूने वाली शायरियां